आयुर्वेद मे दान्तो और मसुडो के बहुत ही योग मोजुद है , उनमे से मै एक सरल और परिक्षित योग यहाँ पेश कर रहा हुँ , आशा है आपके लिये यह फ़ायदेमंद होगा।
अपामार्ग पांचांग भस्म- २० ग्रा.
त्रिफ़ला भस्म= ५ ग्रा.
माजुफ़ल--------- ५ ग्रा.
नमक--------------२.५ ग्रा.
फ़िटकरी भस्म-------२.५ ग्रा.
त्रिफ़ला चुर्ण---------५ ग्रा
------------------------------------------------
इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर अच्छी तरह बारीक मर्दन करके किसी शीशी मे रख ले । बस आपका मंजन तैयार है । प्रचलित दन्त्मन्जन की जगह इसकॊ प्रयोग करे और अपने दांतो और मसुडो की समस्याओं से छुटकारा पाएं ।