एच आई वी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एच आई वी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 25 मार्च 2013

HIV & AIDS and its management in Ayurveda, एच आई वी एवम् ए आई डी एस का आयुर्वेद मे साक्षेप निदान एवम् चिकित्सा सुत्र भाग २

राजयक्ष्मा का आयुर्वेद मे वर्णन किया गया है यह रोगों का राजा होने के कारण ही इसका यह नाम दिया गया है ।
                  अनेकरोगानुगतो बहुरोगषुरोगम:।
                  राजयक्ष्मा क्षय: शोषो रोगराडिति च स्मृत; ॥

अनेक रोगो से अनुगत( बहुत से रोग रोगी को लग जाते हैं , रोगों का समुह )
तथा बहुत से रोग जिसके आगे चलते हैं । क्षय , शोष और रोगराट् इसके पर्याय हैं ।
आयुर्वेद मे इस रोगके प्रारंभिक लक्षण--


             पूर्वरुपं प्रतिश्यायो दौर्बल्यं दोषदर्शनम् ।  अदोषेष्वपि भावेषु काये बीभत्सदर्शनम् ॥
घृणित्वमश्नतश्चापि बलमांसपरिक्षय: । स्त्रीमद्यमांसप्रियता चावगुंठ्ने ॥
माक्षिकाघुणकेशानां तृष्णानां पतनानि च ।...... (चरक)

बार बार सर्दी जुकाम का होना, दुर्बलता, दोषरहित वस्तुओं मे भी दोष देखना , शरीर मे बीभत्स रुप देखना, घृणा करना, भोजन करने पर भी बल और मांस का क्षय हो जाना, स्त्रियों मे मांस भक्षण मे अधिक रुचि का हो जाना आदि ।


आयुर्वेद मे वर्णित इस रोग के ग्याराह लक्षण ( एकादश रुप )

  1. बार बार जुकाम लगना
  2. श्वास ( सांस लेने मे दिक्क्त )
  3. कास ( खांसी )
  4. अंसरुजा ( गर्दन और छाती के उपर भाग मे दर्द या बेचैनी )
  5. शिरोरुजा ( सिर मे दर्द )
  6. अरुचि ( भुख नही लगना )
  7. अतिसार
  8. विट्संग( कब्ज)
  9. वमन
  10. पार्श्वशुल 
  11. ज्वर
इस रोग मे रोगी के मल और शुक्र की रक्षा करनी जरुरी होती है । क्योंकि इस रोग मे  रोगी का मल ही उसका बल होता है ।
इस रोग की आयुर्वेद् मे साध्य- असाध्यता--
बल युक्त और मांसयुक्त रोगी साध्यहोताहै । इसके विपरीत बलहीन और मांसहीन रोगी असाध्य होता है ।
आयुर्वेद मे इस रोग का चिकित्सा सुत्र--
बलवान रोगी मे पंचकर्म लाभदायक ।


आहार व्यवस्था--
  बकरी का दुध, गाय का दुध, जौ के बने पदार्थ भात दलिया रोटी आदि 
लावा, तीतर मुर्गा बटेर के मांस मे अम्ल रस यानि खट्टे पदार्थ डालकर खाना ।
पीपर जौ कुल्थी सौंठ अनार के रस और आंवले के साथ घी मे बना हुआ मांस ।
वारुणी ( सर्वोत्तम मद्य का सेवन करना )
लघुपंचमुल से सिद्द् दुग्ध और जल का सेवन ।
भुमि आमला नामक बुटी से सिद्द् किया हुआ जल हमेशा पीना ।
उत्तरभक्तिकम् -- भोजनोपरांत बलाघृत या रास्ना घृत या दशमुलाद्य्घ्हृत का पान करना ।
खट्टे अनार रस , या खटकल बुटी से युक्त मांसरस (सूप का प्रयोग करना )
औषध व्यवस्था----

  1. अश्वगंधा के सिद्द् किये हुए दुग्ध से निकाले घी को शर्करा और् दुध के साथ पीय़ें ।
  2. अश्वगंधा भस्म को शहद मे डालकर चांटे ।
  3. सितोपलादि चुर्ण का प्रयोग
  4. एलादि चुर्ण ( अं . हृ. )
  5. यवानी षाड्व (चरक)
  6. पंचगव्य
  7. च्यवनप्राश
  8. सह्र्सपुटी अभ्रक भस्म
  9. माणिक्यरस



सोमवार, 4 मार्च 2013

HIV & AIDS and its management in Ayurveda, एच आई वी एवम् ए आई डी एस का आयुर्वेद मे साक्षेप निदान एवम् चिकित्सा सुत्र

एच आई वी संक्रमण--  यह एक वाईरल संक्रमण होता है जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली को धीरे धीरे खत्म कर देता है , फ़लस्वरुप रोगी विभिन्न रोगों से ग्रसित होकर मृत्यु का ग्रास बन जाता है ।

( एच आई वी संक्रमित व्यक्ति अपनी जिन्दगी सामान्य रुप से जीसकता है ,  बस उसको जरुरत है सजग रहने की )

आयुर्वेद मे लगभग सभी संहिताओं मे ओज का वर्णन किया है , यही मनुष्य का बल होता है यह ओज ही शरीर को रोगों से लडने का बल प्रदान करता है ।  इस रोग मे इस ओज का ही क्षय होता है , जिसके कारण मनुष्य अकाल मृत्यु का ग्रास बन जाता है । हजारों साल् पहले ही इस रोग का वर्णन आयुर्वेद मे किया गया है ।

  एच आई वी संक्रमण कैसे होताहै --  वैसे तो रोग प्रतिरोधक क्षमता एक भगवान की देन होती है ।
मुख्य कारण--

  • योन संबंध--  असुरक्षित योन संबध 
  • पहले से प्रयोग की गई सिरिंज से
  • संक्रमित रक्त से 
  • संक्रमित माता के दुध से उसके बच्चे मे 
योन संबंध -- असुरक्षित योन संबध  ही मुख्य कारण  होता है , इसमे  असुरक्षित योनि मैधुन, गुदा मैधुन, मुख्य है
गुदा मैधुन अत्यधिक गंभीर होता है । मुख मैथुन इनकी आपेक्षा बहुत ही कम गंभीर होता है ।

मुख मैथुन से एच आई वी संक्रमण बहुत ही विरले केस मे मिला है ।

एच आई वी वाईरस के वाहक--  संक्रमित व्यक्ति का  तरल --

  • रक्त
  • योनि तरल
  • गुदा तरल
  • प्लास्मा
  • वीर्य
मुख के तरल ( सलाईवा) मे एच आई वी वाईरस नग्न्य होता है }
एच आई वी संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के वाईरल लोड पर निर्भर रहता है , यदि वाईरल लोड ज्यादा रह्ता है तो संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है ।
एच आई वी संक्रमित व्यक्ति विना कुछ लक्षणॊ के भी संक्रमण कर सकता है ।

यदि आपने असुरक्षित योन संबध किया है तो तुरंत ही आप एच आई वी का टेस्ट करवाएं , जल्दी पता लगने पर आप्  की चिकित्सा संभव है और एक् बेहतर जीवन जी सकते हो ।


एच आई वी संक्रमण के मुख्य लक्षण--
यद्यपि एच आई वी संक्रमित व्यक्ति कई सालो तक बिना लक्षणॊं के रह सकता है , लक्षण भी एक समान नही होते हैं ।  एच आई वी स्ंक्रमण की अंतिम अवस्था एड्स के नाम् से जानी जाती है  लेकिन आजकल बेहतर इलाज होने के कारण इस अवस्था से बचा जा सकता है ।

  • बार बार सर्दी जुकाम लगना
  • लो ग्रेड फ़ीवर यानि लगातार बुखार का बना रहना
  • शरीर मे फ़ोड़े फ़ुन्सियों का अधिक निकलना 
  • अतिसार होना ।
  • शरीर का अचानक भार कम हो जाना ।
ये लक्षण मुख्य रुप से होते हैं ,  पर् जरुरी नही है कि ये लक्षण हो , या ये लक्षण हो तो जरुरी नही है कि संक्रमण हो ।
निश्चय् तो टेस्ट करवाने से होता है ।


संक्रमण से बचने के उपाय -- इसका मुख्य उपाय है धर्म का पालन करना । मर्यादा मे रहना ।  अजनबी से योन संबंध करते वक्त कंडोम का प्रयोग करना । कंडोम इस रोग को रोकने मे ९९% कारगार है।



आधुनिक चिकित्सा मे इसका इलाज-- आजकल एंटी वाईरल ड्रुग  से इस रोग की रोकथाम बहुत हद तक हो गई है  । लेकिन आधुनिक चिकित्सा मे इसका समुल नाश नही किया जा सकता है , यानि की दवाईयों का प्रयोग पूरी उम्र तक किया जाता है

एच आई वी संक्रमण  के बारे आयुर्वेद मे क्या मत है इसका उल्लेख अगले लेख मे किया जाएगा ।