skin Problems लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
skin Problems लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 जुलाई 2011

Local application in Various Skin diseases त्वकरोगविकार हेतु बत्तीस सफ़ल योग ( चरक संहिता)

  1. अमलतास  के पत्ते , चक्वड के बीज , करंज के बीज, वासा, गुडुच मदन हरिद्रा 
  2. गन्धबिरोजा, देवदारु, खदिर, धव, न्हीम, विडंग, तथा कनेर कि छाल|
  3. भोजपत्र की गांठे, लहसुन, शिरिष, लोमश, गुग्गुलु तथा सहिजना की छाल |
  4. वनतुलसी , वत्सक, सप्तपर्ण, पीलु कुष्ठ , चमेली ।
  5. वचा, हरेणु, त्रिवृत, निकुम्भ, भल्लातक, तथा गैरिक एवं अंजन|
       6 मैनसिल, हर्ताल, गृहधूम, एला , कासीस, लोध्र, अर्जुन, नागरमोथा, तथा सर्ज


ये जो सभी औषधियां कही गई है उन सभी को बारीक पीसकर उनमे गोरोचन की भावना देकर फ़िर पुन: पीसकर सरसों के तैल मे मिलाकर चिकित्सक इनका प्रयोग करे ।
किटिभ(Psoriasis), श्वेत कुष्ठ(Leucoderma), इन्द्र्लुप्त(Alopecia), अर्श(Piles), अपची(Cervical adenitis) , तथा पामा(Scabies)रोगो मे इनका प्रयोग किया जाता है ।........ शेष अगली पोस्ट मे